संगड़ाह पुलिस की डिजिटल दक्षता, लाखों का iPhone बरामद कर मालिक को सौंपा

नाहन : संगड़ाह पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए एक महंगे मोबाइल फोन को उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया। यह मोबाइल कोई साधारण फोन नहीं बल्कि Apple का iPhone 12 Pro (512GB) मॉडल है, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹1,40,000 बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, देवकी नंदन पुत्र श्याम बाबू, निवासी शिव मंदिर टूटू, शिमला ने अपने मोबाइल फोन के गुम होने की शिकायत पुलिस थाना संगड़ाह में दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनका Apple iPhone 12 Pro गुम हो गया है, जिसकी कीमत लाखों में है। शिकायत मिलते ही संगड़ाह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर तकनीक की सहायता ली।

iPhone

थाना प्रभारी SI/SHO प्रीतम सिंह के नेतृत्व में टीम ने iPhone के IMEI नंबर की सहायता से फोन को ट्रैक किया और उसकी सटीक लोकेशन तक पहुंचने में सफलता हासिल की। आखिरकार, मंगलवार को फोन बरामद कर लिया गया और थाना परिसर में देवकी नंदन को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया।

फोन वापस मिलने पर देवकी नंदन ने संगड़ाह पुलिस का आभार जताया और इस ईमानदार तथा कुशल प्रयास की सराहना की।

SHO प्रीतम सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष जनवरी 2025 से अब तक थाना संगड़ाह स्तर पर कार्यरत नोडल अधिकारियों द्वारा 25 से अधिक महंगे मोबाइल फोन साइबर तकनीक के माध्यम से बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की यह पहल लोगों का विश्वास बहाल करने में बेहद मददगार साबित हो रही है और आम नागरिकों को तकनीकी सहायता से न्याय मिल रहा है।

SHO प्रीतम सिंह ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो वह तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके लिए गुम हुए मोबाइल का IMEI नंबर (फोन के डिब्बे या बिल पर अंकित होता है) मोबाइल में लगी SIM कार्ड का नंबर और पहचान के लिए कोई एक दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि

उक्त जानकारी के साथ शिकायत दर्ज करने से पुलिस को फोन ट्रैक करने और असली मालिक तक पहुंचाने में काफी सहायता मिलती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।