संगड़ाह पुलिस ने चरस के साथ आरोपी दबोचा

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: गुप्त सूचना के आधार पर संगड़ाह पुलिस ने एक आरोपी को चरस के साथ दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार पुत्र कर्म दास निवासी शेर तंदूला तहसील नोहराधार से पुलिस ने तलाशी के दौरान चरस बरामद कर हिरासत में लिया।

डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव पीडीयाधार में पैदल जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 91 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।