सिरमौर पुलिस का रात्रि अभियान: आठ थाना क्षेत्रों में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 41 वाहन जब्त

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए जिला सिरमौर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देशों और उनकी सीधी निगरानी में 10 और 11 दिसंबर, 2025 की रात्रि कड़ा अभियान चलाया। जिले के विभिन्न खनन प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि रात के अंधेरे में ट्रैक्टर–ट्रॉली, टिप्पर और अन्य भारी वाहन अवैध रूप से खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे हैं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की।

पुलिस ने इस अभियान में पुरुवाला, माजरा, सदर नाहन, काला आम्ब, राजगढ़, संगड़ाह, रेणुका जी और पांवटा साहिब के थाना क्षेत्रों को कवर किया। सभी जगहों पर रात के समय अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीमें पहले से ही तैनात की गई थीं, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को मौके पर ही पकड़ा जा सके।

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 41 वाहनों, टिप्पर और ट्रैक्टर को अवैध खनन में लिप्त पाया। इन वाहनों पर माइनिंग एक्ट और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गए और सभी को Impound/Detain कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए इन्हें माननीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार कई वाहनों के पास खनन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज़ मौजूद नहीं थे।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने इस पूरी कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस टीमों की तत्परता और समन्वय की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिला सिरमौर में भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान और अधिक कड़ाई से चलाए जाएंगे। खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार नज़र बनाए हुए है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।