नाहन : राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक निशि कांत सौमित्र (TGT N/M) द्वारा रचित भक्ति गीत ‘जयकारा मनसा माता’ का लोकार्पण नवरात्रों के प्रथम दिन सैणधार लोक कला मंच के सौजन्य से किया गया। यह गीत पारम्परिक धुन पर आधारित एक पहाड़ी भजन है, जिसमें मां मनसा देवी के प्रति अटूट आस्था और भक्ति की झलक मिलती है।
गीत की शुरुआत मार्च 2023 में हुई, जब अरुण आर्यन ने ‘तेरी जय-जयकारो मनसा माईये’ की पंक्ति और धुन प्रस्तुत की तथा सौमित्र से इसे गीत का रूप देने का आग्रह किया। मां की कृपा से मात्र 2–3 दिनों में गीत पूरा हुआ और बाद में यह कई मंचों पर भक्तिभाव से गाया गया।

इस भजन को आवाज़ दी है अरुण आर्यन और नरेश ठाकुर ने, जबकि निर्देशन का दायित्व दिनेश ठाकुर ने संभाला। ढोलक वादन में मनीष मनु ने अपनी कला दिखाई, रिकॉर्डिंग का कार्य दिनेश डीके (जेएमबी स्टूडियो पांवटा) ने किया और वीडियो निर्माण में अनिल शर्मा (अनमोल स्टूडियो सोलन), आशु तोमर (बेस्ट एडिटर सोलन) और मोक्षित ठाकुर (सैणधार लोक कला मंच) का विशेष योगदान रहा।
गीत के निर्माण में मां मनसा देवी मंदिर समिति अध्यक्ष बीएस चौहान एवं पूरी समिति ने भरपूर सहयोग दिया। मंचन में नृत्य कलाकार नीरज, प्रीति, मोनिका, पूनम और आरती ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही, सैणधार लोक कला उत्सव-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों, जिनमें सौमित्र के विद्यालय के बच्चे भी शामिल रहे, उन्हें भी इस गीत में अपनी कला दिखाने का अवसर मिला।
निशि कांत सौमित्र ने इस अवसर पर कहा कि यह गीत मां मनसा देवी की कृपा और भक्तों के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने सैणधार लोक कला मंच के संस्थापक नरबीर सिंह पंवार, सहयोगी भाई सुनील दत्त तथा गीत के पूरे दल का विशेष आभार जताया।
भक्तों से आह्वान किया गया कि वे इस गीत को लाइक, शेयर करें और ‘सैणधार लोक कला मंच’ चैनल https://www.youtube.com/watch?v=1rVyyqCYAPA को सब्सक्राइब कर स्थानीय लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करें।