सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमरोड़ में आज कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों के लिए ट्रैकसूट व कबड्डी मैट भेंट किए गए। विद्यालय समिति के प्रधान संजय ठाकुर व समस्त सदस्यों की और से ट्रस्ट के इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह सहयोग विद्यालय में खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम काल्टा ने कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के सौरभ गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस सहयोग ने हमारी खेलकूद प्रतियोगिताओं को नहीं राह प्रदान की है। अब विद्यार्थियों को अभ्यास के दौरान न केवल बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी बल्कि उनका मनोबल भी दोगुना बढ़ जाएगा”।
ट्रैक सूट से खिलाड़ियों की एकरूपता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है, जबकि कबड्डी मैट्स की मदद से अब विद्यार्थी सुरक्षित एवं कुशलता से अभ्यास कर सकेंगे। इससे बच्चों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है। विद्यालय ने कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट का सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है। विद्यालय समिति के प्रधान संजय ठाकुर ने कहा कि हम आशा करता है कि ऐसे सहयोग भविष्य में भी विद्यालय को प्राप्त होते रहेंगे।