सोलन कॉलेज में स्टूडेंट्स को IAS HAS की तैयारी के टिप्स मिले

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में सोमवार को छात्रों के लिए दो दिवसीय पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरु हुई। सोलन कॉलेज के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा चंडीगढ़ की निंबस एकेडमी ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।

कार्यशाला के पहले दिन निंबस एकेडमी चंडीगढ़ के निदेशक राजीव कुमार ने छात्रों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) तहसीलदार सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयारी के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. चमन शर्मा ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि इससे उन विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी जो भविष्य में सिविल सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।