हिमाचल के 3 जिलों में यात्री अब कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

शिमला : आज शिमला में हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पुराने बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की कैशलैस टिकट प्रणाली व् कॉलेज एवं स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन स्टूडेंट बस पास सेवा की शुरुवात की। यात्री अब UPI QR_Code, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के माध्यम से भी बसों में पेमेंट कर पाएंगे।

इस सुविधा से अब यात्रियों को खुले पैसों की समस्या से छुटकारा मिलेगा और खुले पैसों को लेकर होने वाले झकझक से भी छुटकारा मिलेगा।

यह सेवा अभी तीन जिला में उपलब्ध होगी, जिसमें शिमला, ऊना और हमीरपुर शामिल हैं। इसी क्रम में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की बेहतर परिवहन सेवाएं देने की दृष्टि से शिमला से जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट तक पहली “शटल ट्रैवलर सेवा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा HRTC के कर्मचारियों को 4% DA की घोषणा की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।