हिमाचल में सहारा योजना के तहत 33,181 लोगों को मिली सहायता

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की सहारा योजना के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में 31 जनवरी, 2025 तक 33,181 पात्र व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की जा चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने विधानसभा में सतपाल सिंह सत्ती (ऊना), रणधीर शर्मा (श्री नैना देवीजी) और सुरेश कुमार (भोरंज) द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि फरवरी 2025 तक कुल 34,292 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 13,895 लोगों को आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पेंशन राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जा रही है। साथ ही, इस अवधि में 739 मामले पेंशन स्वीकृति के लिए प्रक्रियाधीन हैं।

यह योजना गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जिससे उन्हें इलाज और जीवनयापन में मदद मिल सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।