आरसीबी की प्लेऑफ के लिए उम्मीदें बरकरार, दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है। यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत रही। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। रजत पाटीदार ने 32 गेंद 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन और विल जैक्स ने 29 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने 27 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रसिख डार ने 2-2 विकेट लिए।

rcb fans

वैसे तो चिन्नास्वामी में 188 रन मामूली लक्ष्य माना जाता है। लेकिन दिल्ली की शुरुआत काफी ख़राब रही और टीम ताश के पत्तों की तरख बिखर गई। कप्तान अक्षर ने 39 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की पर वो अकेले टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। आरसीबी के लिए यश दयाल ने 3 और लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट झटके।

दिल्ली और बेंगलुरु के 13-13 मैच हो चुके हैं। इस हार से दिल्ली भी अब अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। कोलकाता की टीम 18 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, राजस्थान 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। चेन्नई के 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं, जबकि सनराइजर्स की टीम 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

Demo