सिरसा: हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कमेटी को प्रदेश में मान्यता देने की मांग को लेकर चलाए जा रहे मोर्चे के तहत सिरसा से आज 22 सदस्यों का एक जत्था कुरूक्षेत्र में गिरफ्तारी देने के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रो. गुरचरण सिंह व शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जगदेव सिंह मठदादू ने मालाएं पहनाकर कुरूक्षेत्र के लिए जत्थे को रवाना किया। इस मौके पर कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगतार सिंह तारी, कालांवाली के पार्षद जगसीर सिंह जग्गा, मास्टर सम्पूर्ण सिंह, सुखदेव सिंह कंगनपुर व कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस मौके पर जत्थे के सदस्यों को संबोधित करते हुए कमेटी के वरिष्ठ नेता मास्टर सम्पूर्ण सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शुरू किया मोर्चा तब तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश सरकार कमेटी को प्रदेश के गुरूद्वारों की सेवा संभाल की जिम्मेदारी नहीं सौंपती। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सिखों को कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले चुनाव के दौरान जो आश्वासन दिया गया था उसे पूरा नहीं किया जा रहा, जिससे प्रदेश की सिख संगत में सरकार के प्रति रोष व्यापत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सिखों को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का समर्थन करना चाहिए ताकि वे प्रदेश में सिखों के हितों के लिए अपना अलग प्लेटफॉर्म तैयार कर सकें। इस जत्थे में शमशेर सिंह तारूआना, सरवन सिंह किंगरा कालांवाली, गुरमीत सिंह सरां कालांवाली, मलिक सिंह कंग, सुखचैन सिंह सिरसा, गुरजंट सिंह किंगरा, बोगड़ सिंह, गुरबख्श सिंह, रानियां से कृपाल सिंह, लक्खा सिंह, बलविंद्र, गुरबख्श सिंह, संतोख, जोगिंद्र, सेवासिंह, जत्थेदार प्रताप सिंह, डबवाली से बलराज सिंह किंगरा, बग्गा सिंह चोरमार, जत्थेदार भान सिंह, बापू महेंद्र सिंह डबवाली, जत्थेदार बलंवत सिंह पन्नीवाला मोरीका, जत्थेदार लाभ सिंह शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version