सिरसा :  सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आज जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने अपने ही विभागाध्यक्ष को कमरे में दो घंटे तक कैद कर दिया।

इस दौरान छात्रों ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्रों ने विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिह चौहान पर सारा ध्यान सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर ही लगाने तथा उसके दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि श्री चौहान केवल कांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को ही रेडियो स्टेशन के माध्यम से प्रोजेक्ट करने में लगे रहते हैं और सामुदायिक रेडियो का केंद्र विश्रामगृह में तबदील हो गया है। इनसो नेता योगेश शर्मा ने लिखित शिकायत में कहा कि वीरेंद्र सिंह चौहान सुबह 11 बजे से लेकर देर रात तक अपने वातानुकूलित कक्ष में विश्राम करते रहते हैं जबकि दूसरी ओर विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक प्रदर्शन काफी खराब रहा जिसके तहत पिछले वर्ष 23 में से 19 छात्रों का फेल होना शामिल है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज सिवाच मौके पर पहुंचे और सभी तरह की समस्यओं का निपटारा करने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत करवाया। जिसके बाद ताला खोला गया। इस संबंध में विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने अपना पक्ष बताने की बजाय रजिस्ट्रार से बात करने को कहा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version