जयनगर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया दो जून से होगी शुरू, एक जुलाई से कक्षाएं

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय जयनगर में सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 2 जून 2025 से आरंभ होगी। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज के कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ नियत तिथि तक जमा करवाना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी अपनी रुचि के विषयों के साथ कला संकाय (बी.ए.) तथा वाणिज्य संकाय (बी.कॉम) में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. अंजना सूद ने बताया कि प्रवेश से पूर्व 13 से 19 जून तक विद्यार्थियों की प्री एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया भी चलाई जाएगी। प्रथम मेरिट सूची 20 जून को कॉलेज के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। इस सूची में चयनित विद्यार्थी 21 जून से 23 जून के बीच अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। तदोपरांत दूसरी मेरिट सूची 24 जून को लगाई जाएगी, और इसके अनुसार चयनित विद्यार्थी 25 जून से 27 जून के बीच फीस जमा कर सकेंगे।

28 से 30 जून तक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । नियमित कक्षाएं 1 जुलाई 2025 से आरंभ होंगी। स्कूल प्रशासन ने कहा कि निर्धारित तिथियों का पालन करते हुए समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।