सिरसा:  प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनतंत्र का गला घोटकर व सरकारी मशीनरी का दुरुप्रयोग करते हुए जोड़ तोड़ करके अपनी सरकार को बचाने में लगी हुई है । यह बात इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ३म प्रकाश चौटाला ने आज स्थानीय जिला पार्टी कार्यालय चौधरी देवीलाल सदन में हजारों इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इनेलो सुप्रीमो एक लंबे अंतराल के पश्चात पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रू ब रू हुए थे। उन्होंने ने प्रदेश की हुड्डा सरकार पर किसानों व जनता को उजाडऩे का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण आज हरियाणा बाढ़ की चपेट में बुरी तरह से घिर चुका है। उन्होंने कहा कि क्योंकि हरियाणा की सरकार दिल्ली के सोनिया दरबार से चलती है इसलिए दिल्ली को बचाने के लिए हरियाणा के तटबंधों को तोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो पैसा नदियों व बाधों के तटबंधों को मजबूत करने के लिए आया था उस पैसे को सरकार के मंत्रियों व नेताओं ने अपनी जेबों में डाल लिए।

राहुल गांधी पर किए तीखे प्रहार

केंद्र की कांग्रेस सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि आज देश में लाखों टन अनाज सड़ रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशे को दरकिनार करते हुए उस अनाज को गरीबों में बांटने हेतु स्पष्ट इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के राजनीतिक आर्थिक व कानून व्यवस्था के हालात गंभीर है और देश नाजूक दौर से गुजर रहा है। इनेलो सुप्रीमो ने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को युवा नेता के रूप में उभारने के प्रयास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी युवाओं को राजनीति में भाग लेने के लिए आह्वान करते है जबकि दूसरी ओर युवाओं व छात्रों द्वारा अपने अधिकार मांगने पर उन पर गोलियां व लाठियां बरसाई जाती है। श्री चौटाला ने कहा इस बार जननायक ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस को हरियाणा के निर्माता के रूप में 1 नवम्बर को गुडग़ांव में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस मौके पर गुडग़ांव में पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर डबवाली गांव से आजाद सरपंच नसीब कौर पत्नी जीत सिंह व सिरसा से मोनिका मेहता, निशा सुनेजा पत्नी राकेश सुनेजा ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इस बैठक में इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन डा. सीताराम, नगर परिषद के चेयरमैन सुरेश कुक्कू, उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व मंत्री भागीराम, एल.डी. मेहता एडवोकेट, डा. राधेश्याम शर्मा, अशोक वर्मा, प्रदीप मेहता, रमेश मेहता एडवोकेट, राधेराम गोदारा, आर. के. भारद्वाज, कृष्णा फोगाट, डा. हरि सिंह भारी, युवा जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर बागड़ी, मनोहर मेहता, बंसी सचदेवा, कश्मीर सिंह करीवाला, हंसराज कम्बोज, नरेंद्र बराड़, बिमला कायत, कमलेश सचदेवा, पुष्पा नारंग सहित हजारों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version