श्री रेणुका जी: ददाहू बाजार में इन दिनों ख़राब ट्रैफिक व्यवस्था के चलते स्कूली बच्चों के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | यहां बस स्टेंड के आस-पास अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है | आज दोपहर भी बस स्टेंड के पास आधे घंटे से भी अधिक समय के लिए जाम लग गया | एक सरकारी बस चालक और निजी वाहन चालक के बीच बहस होती रही, मौके पर कोई भी ट्रैफिक कर्मचारी नही होने के कारण जाम लगा रहा | उल्लेखनीय है कि बस स्टेंड के आस पास कुछ वाहन अक्सर दुकानों के बाहर खड़े रहते है, जिसपर कोई भी कार्यवाही नहीं होती है | वहीं बाजार और गलियों में भी बेरोकटोक दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं | ददाहू के मुख्य या फिर ऊपरी बाजार से वाहन लेकर या फिर पैदल निकलना किसी जोखिम से कम नहीं है |

ददाहू बस स्टेंड के आस-पास इसी अव्यवस्था के चलते यहां पहले कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है, लेकिन आज भी यह बस स्टेंड बेहद तंग स्थान पर ही है | बस स्टेंड को यहां से बदलने को लेकर अनेक बार प्रयास किए गए, लेकिन चंद लोग अपने फायदे के लिए यहां से बस स्टेंड को बदलने के पक्ष में नही है और ना ही बाजार में लोडिंग और अनलोडिंग का समय तय करने के पक्ष में हैं | यही वजह है कि पुलिस के लिए भी ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार करना आसान नहीं होगा | बाजार में दुकानों के बाहर पार्क किए जाने वाले वाहन और दुकानों से सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का समय निर्धारित नहीं होना भी इस समस्या का एक बड़ा कारण माना जाता है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version