चण्डीगढ:  हरियाणा में  जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में 6 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाली 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सीईओ व डबवाली के विधायक डा. अजय सिंह चौटाला के ज्येष्ठ पुत्र दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को की गई तैयारियों का जायजा लिया।

दुष्यंत सिंह चौटाला ने खेल मैदान की क्रिकेट पिच के अलावा लाइट्स, कमेंटेटर हॉल, पार्किंग स्थल और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि ये क्रिकेट टूर्नामेंट बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा और दर्शकों के लिए मैचों का आनंद उठाने के लिए तमाम व्यवस्था की गई है। दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि इस 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दस टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता के समापन पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन अवसर पर प्रख्यात पंजाबी कलाकार जसबीर सिंह जस्सी व बलकार सिद्धू दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। दुष्यंत सिंह चौटाला के निरीक्षण के दौरान उनके साथ डॉ. जयप्रकाश, डॉ. राजेंद्र सिंह टाडा और जेसीडी विद्यापीठ के स्पोट्र्स इंचार्ज मनमोहन सिंह मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version