भराड़ी के समीप बस से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

बिलासपुर: जिला में भराड़ी थाना के अंतर्गत भदरेट गांव के समीप एक मोटरसाइकिल सवार की बस से टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई है। घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले भदरेट गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार आई.टी.आई. घुमारवीं जा रहा था। बताया जाता है कि घुमारवीं की तरफ जा रही एक निजी बस को देख युवक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर तकरीबन 20 फुट आगे जाकर बस से टकरा गई। स्थानीय लोग युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी ले गए, जहां स्थानीय चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

accident bharadi

मृतक युवक की पहचान (21 वर्षीय) दिनेश कुमार, पुत्र मनोहर लाल गांव हम्बोट के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. अनिल ठाकुर ने की। उन्होंने बताया मृतक का पोस्टमार्टम घुमारवीं अस्पताल में करवाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।