सिरसा: जिले में मुख्य रसायन दुर्घटनाओं और उनके निपटान के लिए आज जिला आपातकालीन गु्रप के चेयरमैन एवं उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले में किसी भी बढ़ी आपदा से संबंधित घटना को रोकने और ऐसे संकट के समय अपनी भूमिका सही निभाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिला आपातकालीन गु्रप के चेयरमैन एवं उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन ने कहा कि आपदा के समय सभी विभागों को अपनी भूमिका सही निभानी चाहिए और अपने संसाधनों का सही प्रयोग करके ऐसा तरीका ढूंढना चाहिए जिससे जानमाल और वातावरण का कम से कम नुकसान हो।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपात योजना तैयार में आपस में तालमेल रखना चाहिए और बार-बार आपात योजनाओं की समीक्षा भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इस समूह में लाना चाहिए जिनकी सामाजिक प्रतिबद्धता हो और जो रसायन दुर्घटनाओं में जिला प्रशासन की सहायता कर सके। उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना के समय आपस में निरन्तर सूचनाओं का आदान-प्रदान होना जरुरी है ताकि सभी स्थितियों का सही समय पर पता चल सके। उन्होंने कहा कि रसायन दुर्घटना की कम से कम एक पूरे पैमाने पर मॉक ड्रिल करवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि योजना की सुदृढ़ता और उसकी कमियों का पता लगाया जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version