चंडीगढ़ :  हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा राज्य के 40 और आधुनिक पुलिस थाना भवनों का निर्माण कराया जाएगा तथा इस कार्य पर लगभग 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जबकि अब तक राज्य में 35 अत्याधुनिक पुलिस थाना भवनों का शुभारंभ किया जा चुका है। यह जानकारी हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बी.एस.संधू ने आज झज्जर जिले के बेरी में 4 एकड़ क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बेरी पुलिस थाना भवन का उद्घाटन करने उपरांत आयोजित पुलिस-पब्लिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि बल आधुनिकीकरण किया जा रहा है और पुलिस थानों को कंप्यूटरीकृत करते हुए आन-लाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग पर सरकार की ओर से हर वर्ष 1800 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग को हाईटैक बनाते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों में हरियाणा में पुलिस तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए 1500 नए वाहनों को प्रदेश के पुलिस थानों में भेजा गया है। कार्यक्रम को रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वी.कामराजा ने सम्बोधित किया और कहा कि पुलिस थाना भवनों का नवनिर्माण तभी सार्थक सिद्ध होगा जब उसमें कार्यरत पुलिस कर्मी नेक नीयत के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version