चंडीगढ़ : इनेलो की सोमवार को बहादुरगढ़ के हरि गार्डन में आयोजित हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि राष्ट्रमण्डल खेलों में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों को नववर्ष पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में पहली नवम्बर को हरियाणा दिवस पर गुडग़ांव में पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय बैठक की तैयारियों का जायजा लिया गया और रैली के लिए विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला सहित पार्टी के सभी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, हलका व शहरी अध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चौटाला ने बस भाड़ा घटाने, बिजली की दरों में बढ़ौतरी वापिस लिए जाने, हिन्दू मैरिज एक्ट में संशोधन कर समगोत्र शादियों पर प्रतिबंध लगाने, धान व बाजरे खरीद सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किए जाने, धान पर 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने और समाज के विभिन्न वर्गों को पहले से मिल रहे आरक्षण को जारी रखने के साथ-साथ समाज के अन्य वर्गों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग की है। बैठक में पूर्व विधायक निशान सिंह, पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्यान, विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी, कलायत के विधायक रामपाल माजरा, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह, पूर्व मन्त्री मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायक नफे सिंह राठी व तेलू राम जोगी सहित पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version