श्री रेणुका जी: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, आर.आर.सी. नालागढ़ द्वारा आज श्री रेणुका जी डैम प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक रूप लाल के सहयोग से प्रस्तावित डैम प्रोजेक्ट स्थल के संवेदनशील स्थानों का दौरा किया गया और आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना बारे जानकारी हासिल की गई।

इसके बाद, बटालियन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर व राजकिय डिग्री कॉलेज ददाहु के सहयोग से राजकिय डिग्री कॉलेज ददाहु में आपदा के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों, लाइफबोट्स व कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई | इस अवसर पर कॉलेज के लगभग 200 छात्रों ने उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान की गई |

इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के डिप्टी कमांडेंट रजनीश शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट सागर सिंह पाल, निरिक्षक अमर उजैन, उप-निरिक्षक आनंद, उप-निरिक्षक गोविंद मिणा व 27 अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version