नाहन: ज़िला सिरमौर में होने वाले नगर परिषद् नाहन व पांवटा तथा नगर पंचायत राजगढ़ के लिए 38 मतदान केन्द्रों की आज रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर श्री पदम सिंह चौहान ने अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना के तहत् नाहन नगर परिषद् चुनाव के लिए 18 तथा नगर परिषद् पांवटा साहिब में 13 तथा नगर पंचायत राजगढ़ में 07 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद् नाहन के चुनाव के लिए वार्ड न0 01 (ढाबों) के मतदाता, क्रम संख्या 01 से 903 तक अपने मत राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाबों में तथा क्रम संख्या 904 से 1640 तक के मतदाता डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढाबों में डाल सकेंगें। इसी प्रकार वार्ड न0 02(हरिपुर) मतदाता क्रम संख्या 01 से 967 तक अपने वोट रा0व0मा0पा0 कन्या नाहन के कमरा न0 503 तथा क्रमसंख्या 968 से 1819 तक के मतदाता कमरा न0 504 में अपने मत डाल सकते हैं। वार्ड न0 03 (शांति संगम)के मतदाता क्रमसंख्या 01 से 675 तक के मतदाता हि0प्र0 सहकारी बैंक नजदीक चौगान की पहली मंजिल में तथा 676 से 1698 तक के मतदाता क्षेत्रीय प्रबन्धक सहकारी बैंक (वसूली हाल) मंे अपने वोट डाल सकेंगे।

वार्ड न0 04 शमशेर गंज के मतदाता रा0प्रा0पा0 पूर्वीया मोहल्ला में अपने मत डाल सकेंगे। वार्ड न0 5 अमरपुर के मतदाता क्रमसंख्या 01 से 909 तक रा0प्रा0पा0 नजदीक एसएफडीए कमरा न0 1 में तथा 910 से 1604 तक के मतदाता कमरा न0 02 में अपने मत डाल सकेंगे। वार्ड न0 6 नया बाजार के मतदाता शमशेर व0मा0पा0 (छात्र) नाहन में, वार्ड 7 उपरली टोली के मतदाता नगर परिषद् कार्यालय में, वार्ड न0 08 रानीताल के मतदाता कार्यालय हिमफेड रानीताल बाग, वार्ड न0 09 मियां मंदिर के मतदाता जेबीटी स्कूल, वार्ड न0 10 कच्चा टैंक के मतदाता रा0प्रा0पा0 कैंट, वार्ड न0 11 के मतदाता जगन्नाथ मंदिर के मतदाता वन परिक्षेत्र कार्यालय नजदीक पेट्रोल पम्प में अपने मत डाल सकेंगे। वार्ड न0 नावनी बाग के मतदाता क्रम संख्या 01 से 1046 तक के बस अड्डा कच्चा टैंक (पहली मंजिल) के कमरा न0 1 में तथा मतदाता क्रम संख्या 1047 से 2097 के मतदाता कमरा न0 02 में अपने मत डाल सकेंगे। वार्ड न0 13 बाल्मीकी बस्ती के मतदाता पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नाहन नजदीक पैट्रोल पंप में अपने मत डाल सकेंगे।

नगर परिषद् पांवटा साहिब के वार्ड न0 01 भूपपुर भाटांवाली के मतदाता रा0प्रा0पा0 बद्रीपुर, वार्ड न0 02 भूपपुर कैदारपुर के रा0प्रा0पा0 भाटांवाली, वार्ड न0 03 बद्रीपुर के रा0प्रा0पा0 तारूवाला में डाल सकेंगे। वार्ड न0 04 तारूवाला हीरपुर के मतदाता क्रम संख्या 01 से 824 तक के कार्यालय उपमण्डलाधिकारी (विद्युत) पांवटा के कमरा न0 1 तथा तथा 825 से 1735 तक कमरा न0 02 में, वार्ड न0 05 शमशेरपुर के मतदाता आईटीआई शमशेरपुर पांवटा में, वार्ड न0 06 बाईपास के मतदाता उप रोजगार कार्यालय पांवटा, वार्ड न0 07 अस्पताल विकास खण्ड कार्यालय पांवटा साहिब में वार्ड न0 08 बस स्टैंड के मतदाता रा0व0मा0पा0 कन्या पांवटा साहिब में, वार्ड न0 09 कहार बस्ती के मतदाता डीएवी पब्लिक स्कूल देवी नगर पांवटा साहिब में अपने मत डाल सकेंगे। वार्ड न0 10 देवीनगर-1 के मतदाता क्रमसंख्या 01 से 1090 तक रा0प्रा0पा0 देवीनगर के कमरा न0 01 में तथा क्रमसंख्या 1091 से 2200 तक के कमरा न0 02 में तथा वार्ड न0 11 देवीनगर-2 के मतदाता दि ज्योति सहाकारी सभा बाईपास पांवटा साहिब में अपने मत डाल सकेंगे।

नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड न0 01 कलोनी के मतदाता लो0नि0वि0 विश्राम गृह राजगढ़ में, वार्ड न0 02 बस स्टैंड के मतदाता पटवारखाना राजगढ़, वार्ड न0 03 राधा कृष्ण मंदिर के मतदाता आईटीआई, पंचायत भवन राजगढ़ में, वार्ड न0 04 नेहरू मैदान के मतदाता रा0 महाविद्यालय राजगढ़, वार्ड न0 5 स्कूल के मतदाता रा0व0मा0पा0 राजगढ़, वार्ड न0 06 पुलिस थाना के मतदाता आईटीआई(पंचायत भवन) राजगढ़ में तथा वार्ड न0 07 गांव कोटली के मतदाता आंगनवाड़ी केन्द्र भवन कोटली राजगढ़ में अपने मत डाल सकेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version