सिरसा: शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित सेंट एम् एस जी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकों में स्टेज पर उतरे तो सभी वाह वाह कर उठे। स्टोरी टैलिंग, क्विज, फेंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ कर भाग लिया। प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित प्ले में बच्चों की अदाकारी देखने वाली थी सभी ने प्ले की जमकर तारीफ़ की। बच्चों के माता पिताओं को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था साथ ही माता पिताओं के लिए कार्ड मेकिंग कम्पीटीशन भी रखा गया था। कम्पीटिशन में सबसे खूबसूरत कार्ड बंनाने वाले माता पिताओं को गिफ्ट देकर समानित किया गया। इस प्रोग्राम का थीम सांता क्लाज़ की ड्रेस के रंग लाल और सफ़ेद रंग से प्रेरित था सभी माता पिता रेड एंड व्हाईट कपडे पहन कर कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम इन्सां ने बच्चों को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ज्यादातर त्यौहार किसी न किसी रूप में ईश्वर की याद दिलाते हैं और धार्मिक समभाव पैदा करते हैं क्रिसमस भी उनमे से एक है। उन्होने आगे कहा कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने विश्व स्तर की शिक्षा सिरसा जैसे ग्रामीण अंचल में मुहैया करवाने के उद्देश्य से इस स्कूल की स्थापना की है जिस में इंटरनेशनल स्टेंडर्ड की शिक्षा भारतीय संस्कृति के साथ दी जा रही है। उन्होने कहा कि इस स्कूल के सभी कार्यक्रम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से प्रेरित हैं। उन्होने बताया कि शाम को सभी बच्चे चर्च भी जायेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन में वाइस प्रिंसिपल शोभा इन्सां, टीचर एन्सी फिलिप,जान्सी जोस, मिनिमाल थामस, वर्षा कामत, उषा कुमारी, मोनिका, रेनू, रजनी, सिधु स्टेनले और सिधु साबू का विशेष योगदान रहा। वहीँ शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में भी क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्पीच, ग्रुप सांग, स्किट, डांस, फेंसी ड्रेस और क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रिंसिपल शीला इन्सां ने बच्चों को किस्मस डे के महत्व के बारे में बताया। उन्हाने बताया कि किस तरह प्रभु यीशु की सच्ची आवाज़ को उस समय के जालिम समाज ने दबाना चाहा और इसके लिए उन अनेक जुल्म ढाए। लेकिन सत्य हमेशा अजर अमर है उसे कोई नहीं दबा सकता। उन्हाने कहा की क्रिसमस सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। धर्म कोई भी क्यों न हो इश्वर एक है और इसलिए हमें सभी धेमों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन में वाइस प्रिसिपल अर्पित इन्सां, सुमन ,निधि, सुनीता, परमिंदर, उर्मिल शर्मा, सीमा, रंजना, उपासना, दीपिका, अनीता नारंग, मंजू मोंगिया का योगदान रहा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version