सिरसा:  हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-22 टीम का कैप्टन अभिमन्यु इन्सां बीते दिवस शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी पहुंचा। जहाँ एकेडमी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां, कोच चरणजीत सिंह इन्सां व उसके सभी साथियों ने उसे त्रिपुरा के साथ अंडर-22 का मैच जीतने व टीम की कप्तानी मिलने पर बधाई दी। हाल ही में सी नायडू ट्रॉफी का दूसरा मैच अभिमन्यु की कप्तानी में त्रिपुरा में खेला गया। दूसरी पारी में अभिमन्यु ने 120 रन बना कर और विकेट कीपिंग में उन्होने 4 कैच लेकर अपनी टीम की विजय में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस ट्रॉफी का अगला मैच झारखंड के साथ 1 से 4 नवंबर तक जमशेदपुर में खेला जायेगा। अभिमन्यु इस समय सी नायडू ट्रॉफी के अगले मैच की तैयारियों में जुटा हुआ है।

एक खास मुलाकात में अभिमन्यु इन्सां ने बताया कि अंडर 22 की टीम में कप्तानी मिलने से वह खुश है लेकिन उसकी मंजिल अभी बहुत दूर है। अपनी कामयाबी का श्रेय उसने डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और उनके वचनों पर चल कर ही उसने जीवन के पथ पर कदम बढ़ाया है। उसने शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी में दी जा रही वल्र्डक्लास सुविधाओं के लिए के अध्यक्ष जसमीत जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। हरियाणा क्रिकेट एसोसियेशन की अंडर-22 टीम में खेलने के बारे में अभिमन्यु ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-22 टीम का सदस्य हूँ मेरी कोशिश है कि जो भी जिम्मेदारी एसोसिएशन ने मुझे सौंपी है उस पर मैं खरा उतरूं। उसने आगे कहा कि हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-22 टीम में खेलने और कप्तानी मिलने में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल का भी बहुत योगदान है। अभिमन्यु ने बताया कि उसने 5वीं कक्षा में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में प्रवेश लिया था। खिलाडिय़ों के लिए जैसा माहौल इस स्कूल में है वैसा कहीं नहीं है। माहौल का प्रभाव मुझ पर भी हुआ और मैंने खेलों में भविष्य बनाने का फैसला लिया और खेलों में भी मैंने क्रिकेट को चुना।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version