कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में आज प्रातः एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत होने का दुःखद समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू की सैंज घाटी में शैंशर मार्ग पर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत होने होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे।

बस दुर्घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने का भी समाचार है। जानकारी के अनुसार बस में लगभग 30 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक रेस्क्यू दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है | 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को दुर्घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है |

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस अंजलि कोच (HP 30A- 0646) जंगला गांव के समीप सड़क से नीचे गिर गई। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दुर्घटना सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे के आसपास की है । बस के चालक और परिचालक भी घायल बताए जा रहे है |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में दुखद बस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतक के परिजन को 2 लाख रु. और बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की है |

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version