नाहन: प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के मकसद से प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अटल स्वास्थ्य सेवा योजना शनिवार से शुरू की है जिसके तहत हिमाचल में निःशुल्क एंबुलेंस सेवाएं लोगों की दी जाएंगी। इसके पहले चरण में छह जिलों के लिए 50 एंबुलेंस शनिवार को शिमला से रवाना हुई। इसी कडी में रविवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के जिला अस्पताल में इस सेवा का आगाज हो गया। सिरमौर में इस सेवा का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर पदम सिंह चौहान ने हारी झंडी दिखाकर किया।

आधुनिक तकनीकों से लैस यह एंबुलेंस केवल आपात सेवा देगी और यह एंबुलेंस एयर कंडिशन है। टोल फ्री नंबर 108 पर काल करने पर यह एंबुलेंस 25 से 35 मिनट में हाजिर हो जाएगी। सीएमओ डा. एमके पाठक ने बताया कि सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग को 9 एंबुलेंसे दी गई है, जिसमें प्रयास किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए जिला के सभी दूरदराज स्वास्थ्य केंद्रों में यह उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों को विशेषकर फायदा होगा क्योंकि उन्हें तत्कालीन एंबुलेंस सेवाएं अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाती थी। वहीं इस बारे में जिलाधीश पदम सिंह चैहान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह कारगर योजना प्रदेश के लोगों के लिए एक बडा उपहार है, जिससे लोग काफी लाभांवित होंगे। इस योजना को प्रथम चरण में जिला सिरमौर को जोडने पर मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का धन्यवाद किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version