नई दिल्ली: भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर ने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लालचैक में तिरंगा फहराने का न्योता देते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला भारत के संविधान के अनुसार ही जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री बने हैं और जम्मू एवं कश्मीर में तिरंगे के सम्मान की रक्षा करना उनका संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता यात्रा देश के युवाओं की यात्रा है और तिरंगा भारत का सम्मान है इसलिए उमर को तिरंगा फहराने पर कोई एतराज नहीं होना चाहिए। पानीपत पहुंची यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वहां आयोजित जनसभा में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री जे.पी. नड्डा एवं भाजपा सांसद श्री नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए।

श्री ठाकुर ने पानीपत में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का मकसद जाने बगैर उसका विरोध करना ठीक नहीं है। यह यात्रा कश्मीर में चल रहे अलगाववादी “षड़यन्त्र के प्रति देश में जागृति लाने के लिए निकली है और जिस तरह से अभी तक युवाओं का समर्थन मिला है उससे मुझे विश्वास है कि देश की जनता के मन में राष्ट्रीय एकता यात्रा को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं रहा। उन्होंने युवाओं से विखंडनवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत की ताकत युवा है और इसके आगे कोई भी विध्वंसकारी ताकतें नहीं टिक सकतीं। इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांति चैक पर श्री ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपने अनुभव बांटे और कहा कि कश्मीर को लेकर निकली यात्रा के प्रति युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि यात्रा को आठ राज्यों में जिस तरह से हाथों-हाथ लिया गया उससे मुझे विश्वास है कि कश्मीर में भी राष्ट्रीय एकता यात्रा को उसी तरह समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को विरोध की राजनीति छोड़कर यात्रा के सम्मान में आगे बढ़ना चाहिए। इसके लिए उन्होंने उमर को लालचैक में पहुंचकर तिरंगा फहराने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत का सम्मान और स्वाभिमान है। उमर अब्दुल्ला भी इसी भारत के अभिन्न अंग जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए तिरंगा फहराने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। भाजपा सांसद श्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कश्मीर समस्या कांग्रेस की देन है और इसके निदान करने की वह कोशिश भी नहीं कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version