श्री रेणुका जी: एसके टेलर ने डिग्री कॉलेज ददाहू में गाठ गत दिवस 364 मास्क वितरित किए है। सुरेश कुमार द्वारा अभी तक स्कूलों में 26160 मास्क मुफ्त वितरित कर चुके हैं। एसके टेलर ने कहा कि वह तब तक मास्क वितरित करते रहेंगे जब तक करोना महामारी खत्म नहीं हो जाती। एसके टेलर ने बताया कि उनके मन में विचार आया कि कोरोना के समय में समाज के लिए कुछ करना चाहिए। वह एक टेलर का कार्य करते हैं उन्होंने बताया कि कटिंग से जो वेस्ट कपड़े बचते हैं उससे वह मास्क को तैयार करते हैं।

मास्क को बनाकर वह निशुल्क लोगों को वितरित करते हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों से आग्रह किया कि मास्क का प्रयोग करें। सभी बच्चे नशे से दूर रहे। खूब पढ़े पढ़ लिख कर देश में प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन करें। डिग्री कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल नीलम भारद्वाज द्वारा मास्क बांटने को लेकर कॉलेज की तरफ से एस के टेलर का धन्यवाद किया है। नीलम भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार यह समाज के प्रति अपनी भागीदारी निभा रहे हैं इससे बहुत सारे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। यह बहुत ही अच्छा सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version