सिरसा: ऐलनाबाद के विधायक अभय ङ्क्षसह चौटाला ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा कांग्रेस सरकार इनैलो सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2001 में लागू की गई खेल नीति को ही मामूली संशोधनों के साथ लागू करके हरियाणा के खिलाडिय़ों की जीत का श्रेय लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर को गुडग़ांव में होने वाली रैली में हरियाणा के खिलाड़ी सितारों को सम्मानित किया जाएगा। इस रैली में सिरसा जिला से 30 हजार से अधिक लोग अपने साधनों द्वारा शामिल होंगे। वे आज अपने आवास पर कालांवाली, सिरसा व पुराना ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकत्र्ताओं की अलग-अलग बैठकों को संबोधित कर रहे थे। श्री चौटाला ने इन बैठकों में कार्यकत्र्ताओं की डयूटियां लगाई और स्वयं सेवी कार्यकत्र्ताओं से रैली को सुचारु रूप से चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग तंग और परेशान है। महंगाई आसमान छू रही है तथा कांग्रेस की सरकार मैडल हासिल करने वाले खिलाडिय़ों के साथ फोटो ङ्क्षखचवाकर झूठी वाहवाही लूट रही है।

उन्होंने कहा कि फोटो ङ्क्षखचवाना कांगे्रस की पुरानी संस्कृति है। अब जब कि इनैलो सरकार की खेल नीतियां पूरे विश्व में हरियाणा का नाम रोशन कर रही है तब मुख्यमंत्री खिलाडिय़ों के साथ फोटो ङ्क्षखचवा रहे हैं और इससे पहले उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ों से कभी जाकर हालचाल नहीं पूछा और न ही उन्हें कोई सुविधाएं जरुरतें देने का काम किया। श्री चौटाला ने कहा कि सरकारी खजाने से तो कोई भी पैसा खर्च करके खिलाडिय़ों को सम्मानित कर सकता है, लेकिन इनैलो ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने स्तर पर 1 नवम्बर को हरियाणा के विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करेगी। यदि मुख्यमंत्री खिलाडिय़ों के इतने ही हितैषी है तो वे कांग्रेस पार्टी के बैनर तले पार्टी की ओर से खिलाडिय़ों को सम्मान देकर दिखाए। मौजूदा सरकार द्वारा 2009 में लागू की गई खेल नीति में सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि वर्ष 2001 में लागू की गई खेल नीति अत्यंत सराहनीय है और इसमें अधिक संशोधन की आवश्यकता नहीं है। अभय ङ्क्षसह चौटाला ने कहा कि एक तरफ सरकार खुद मान रही है कि यह इनैलो की खेल नीतियों के कारण ही हरियाणा को इतने मैडल प्राप्त हुए हैं। दूसरी तरफ लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए अपनी काख बजा रही है। श्री चौटाला ने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि इस प्रदेश व देश के कमेरे, किसान, मजदूर व गरीब तबके के सच्चे हितैषी जगत ताऊ चौ. देवीलाल के सम्मान में हरियाणा दिवस पर गुडग़ांव में होने वाली रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी गांव में वे रैली के लिए गए हैं वहां लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है और ऐसा लगता है कि यह रैली अब तक की विशालतम रैली साबित होगी। इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, पूर्व विधायक, जिला पार्षद, हलकाध्यक्ष व गांव व ब्लाक स्तर के कार्यकत्र्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version