सिरसा : हिसार जिले के पुराने ओवरब्रिज पर सोमवार शाम को उस समय ट्रैफिक जाम हो गया जब एक वैगनआर कार देखते ही देखते अचानक धू—धू करके जलने लगी। कार में सवार एक मैकेनक सुजाना राम बाल बाल बच गया। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। ऐसे में करीब आधा घंटा तक ओवरब्रिज पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कार एचएयू के बायो कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट में प्रोफेसर कौशल्या गुप्ता की थी। एचएयू के न्यू कैंपस स्थित मैरिज फ्लैट में रहने वाली प्रो. गुप्ता की वेगनआर कार का एसी खराब हो गया था। प्रोफेसर ने सर्विस के लिए ऑटो मार्केट से मिस्त्री सुजाना को घर पर बुलाया था। मिस्त्री शाम करीब साढ़े पांच बजे कार लेकर ऑटो मार्केट जा रहा था कि पुराने ओवरब्रिज पर कार के बोनट से धुंआ उठने लगा। सुजाना ने उतकर जैसे ही बोनट उठाया तो शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मिस्त्री ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह और भड़क गई। यह देखकर ओवरब्रिज पर दौड़ रहा ट्रैफिक जाम हो गया। दमकल गाड़ी ने आग को बुझाया लेकिन वह खाक हो चुकी थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version