कुपवी: चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार का 19वां वार्षिक अधिवेशन आज कुपवी में तीन वर्षों के बाद आयोजित किया गया | अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, व उत्तराखंड के विकासनगर सहित 47 समितियों के सदस्यों ने भाग लिया | अधिवेशन में चूडेश्वर सेवा समिति ने निर्णय लिया है कि चूड़धार में धर्मशाला/सराय की मुरम्मत का काम 15 मई तक पूरा करने के बाद भंडारे और श्रद्धालुओं के ठहरने की अनुमति प्रदान की जाएगी |

समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि चूडधार में अटैच टॉयलेट व बाथरूम के साथ अतिरिक्त पांच कमरों का निर्माण किया जाएगा तथा यह कमरे पहले आओ- पहले पाओ को आधार पर 1100 /- रूपए प्रतिदिन प्रति कमरे के हिसाब से अधिकतम दो दिनों के लिए दिए जाएगें | वहीं एक अन्य हॉल में श्रद्धालुओं के लिए लाइव आरती का भी प्रसारण करने का निर्णय लिया गया है | समिति ने मंदिर परिसर को अधिक सुरक्षित बनाने की दृस्टि से मुख्य स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने का भी निर्णय लिया है | इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोलर जेनरेटर लगाने का भी निर्णय हुआ है | समिति ने इस अवसर पर समिति के आजीवन सदस्यता वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया और समिति के लिए निरंतर कार्य करने के लिए सभी का आभार जताया |

चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार के प्रेस सचिव श्री सुनील शर्मा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष श्री बी. एम. नांटा के प्रयासों से चूड़ेश्वर धाम के लिए प्रदेश सरकार और सतलुज जल विद्युत् निगम ने भी बजट उपलब्ध करवाया है |

हरिद्वार में बनेगी धर्मशाला/सराय

चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार ने अपने अधिवेशन में प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार में धर्मशाला/सराय बनाने का भी निर्णय लिया है | उत्तराखंड के विकासनगर की समिति के अध्यक्ष श्री जय पाल चौहान ने प्रदेश समिति को आश्वासन दिया कि वह उत्तराखंड सरकार से हरिद्वार में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि लीज पर उपलब्ध करवाऐंगे | उन्होंने कहा कि विकासनगर समिति स्थानीय स्तर पर भी धर्मशाला/सराएं निर्माण के लिए धन का प्रबंध करेगी |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version