विकासनगर: चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार कि विकासनगर ईकाई ने आज आजीवन सदस्यों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया | समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर विकानगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान शामिल हुए | उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि चूड़ेश्वर सेवा समिति सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है | उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक ताने-बाने को जोड़कर रखने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से वे लक्ष्य की प्राप्ति जल्द ही करेंगे |

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड के विकासनगर समिति के अध्यक्ष जयपाल चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए हरिद्वार में धर्मशाला के निर्माण के लिए भूमि के उपलब्ध करवाने के प्रयासों की चर्चा की तथा विधायक मुन्ना सिंह चौहान से आग्रह किया कि समिति को हरिद्वार में धर्मशाला के निर्माण के भूमि उपलब्ध करवाने में सहायक बनें | इस अवसर समिति के नारायण चौहान ने चूड़ेश्वर सेवा समिति के उदेश्यों पर विस्तार से सभी उपस्थिति जनसमूह को अवगत करवाया |

इस अवसर पर अमिताभ वरिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे | सम्मान समारोह में समिति के अध्यक्ष बी. एम. नांटा ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान, अमिताभ सहित चूड़ेश्वर सेवा समिति के 20 आजीवन समस्यों को सम्मानित किया | चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार के प्रेस सचिव श्री सुनील शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में चूड़ेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित आजीवन सदस्यों व लगभग 250 चूड़ेश्वर भक्तों  ने कार्यक्रम में भाग लिया |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version