ज्वालामुखी:  ज्वालामुखी के सटे कथोग के बाशिदें ओंकार चंद ने स्थानीय थाना के एक हवलदार पर उसके साथ मारपीट करने व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। पिडित ने इसकी शिकायत कांगडा के एडिशनल एस पी संजीव गांधी से की तो उन्होंने तुरन्त मामले पर कार्रवाई करते हुये देहरा के डी एस पी परस राम को मामले की जांच करने का आदेश दिया। आज यहां देहरा के डी एस पी ने थाने में पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की व पिडित के बयान भी लिये।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हवलदार ने तफतीश के दौरान ओंकार चंद से न केवल धक्का मुक्की की। बल्कि थप्पड भी जड दिये। यही नहीं इस मारपीट में ओंकार चन्द के दांत भी टूट गये। मामला थाने का था । लहूलुहान ओंकार चंद की मदद को कोई भी आगे नहीं आया। लिहाजा वह प्राथमिक उपचार कराने के बाद सीधे धर्मशाला चला गया व ए एस पी के सामने पेश हो गया। बताया जा रहा है कि ओंकार व रिखी राम का बीते दिन आपसी झगडा हुआ था। इस झगडे को लेकर दोनों पक्षों को थाने में तलब किया गया था। जांच अधिकारी हवलदार ने जांच शुरू की लेकिन वह आपा खो बैठा। व मारपीट शुरू कर दी।इससे पहले शिकायत कर्ता कुछ समझ पाता वह लहूलुहान हो थाने में गिर गया। आज यहां देहरा के डी एस पी परस राम ने मामले की बाकायदा छानबीन शुरू की। व कहा कि इस मामले में अगला कदम छानबीन के बाद उठाया जायेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version