ज्वालामुखी: ज्वालामुखी नगर पंचायत की अध्यक्षा मनीषा शर्मा व उसके परिजनों के साथ देहरा के पास खबली दोसडका में हुई मारपीट के मामले में सियासी रंग ले लिया है। हालांकि देहरा पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद कर हिरासत में ले लिया है। व आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। लेकिन इलाके के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने राजनैतिक दवाब के चलते एक झूठा केस बना दिया है। यही वजह है कि इलाके का महौल तनावपूर्ण है। गुस्साये ग्रामीणों ने देहरा के एस डी एम राकेश शर्मा से मिलकर देहरा पुलिस के रवैये की शिकायत की व कहा कि पुलिस ने इस मामले के आरोपी जागीर सिंह मदन अशोक व राजेश के खिलाफ पुलिस ने गलत केस दरज किया है। व असल दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत की अध्यक्षा मनीषा व उनके परिजन बीती रात एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिये चामुंडा जा रहे थे। कि देहरा के पास दोसडका में खडे टरक चालक के साथ कहासुनी हो गई। अध्यक्षा व उनके परिजन के काफिले में पांच गाडियां थीं। सडक में रास्ता देने के मामले को लेकर हो रही कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बाद में पास पडोस के लोग भी जमा हो गये । जिसके हाथ जो लगा वह ही पिटा गया।इस वजह से धर्मशाला हुशियारपुर सडक मार्ग पर यातायात भी कुछ देर के लिये बाधित हुआ। व पर्यटक परेशान हुये। अध्यक्षा के दामाद अजय बेटी शिल्पा व एक ओर रिशतेदार दीपक को चोंटें आईं। देहरा पुलिस ने अजय की शिकायत के आधार पर इलाके के चार लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने जागीर सिंह मदन अशोक व राजेश को बाद में सब जज देहरा की अदालत में पेश जहां उन्हें मंगलवार तक के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच देहरा के डी एस पी परस राम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस झगडे की मूल वजह का पता नहीं चल पाया है। लेकिन इलाके के लोग बता रहे हैं। कि टरक डराईवर जागीर सिंह वहां पंक्चर लगवा रहा था। कि उसी समय वहां चार पांच गाडियों का काफिला रूका व उन लोगों ने डराईवर से मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों की दलील थी कि सडक पर गाडी खडी कर डराईवर ने उनका रास्ता रोक लिया है। इतने में वहां महौल बिगड गया। व डराईवर की हिमायत को बडी तादाद में ग्रामीण आ गये जिसके हाथ जो लगा वह पिट गया। आरोप लगाया जा रहा है कि अध्यक्षा के पति ज्योति शंकर ने ही महौल बिगाडा। लेकिन मामला तब ओर बिगड गया जब थाने में शिकायत करने गये लोगों में से चार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन अब लोग इस मामले को रद् करने व उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दरज करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने धमकी दी है कि अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो वह लोग कल चक्का जाम कर देंगे। उधर देहरा के एस डी एम ने बताया कि उन्होंने पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करने की हिदायत ही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version