ज्वालामुखी: ज्वालामुखी व आसपास के क्षेत्र में आई फलू का प्रकोप बढ़ गया है। रोजाना पन्द्रह से बीस लोग इस बीमारी से पीढि़त होकर समुदायिक स्वास्थय केन्द्र ज्वालामुखी में उपचार करवा रहे हैं। श्रावण अष्टमी के नवरात्रों के बाद से ही इस बीमारी के लक्ष्ण यहां दिखाई देने लग पढ़े थे ।पहले यह बीमारी सिर्फ बाहर से आने वाले यात्रियों को ही नजर आ रही थी परन्तु अब शहर और आसपास के कई गांवों के लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की आंखें खून की तरह लाल नजर आ रही हैं तथा आंखों से लगातार पानी बह रहा है। आंखों में जलन हो रही है।

इस संदर्भ में खंण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री बी एम शर्मा ने बताया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है इस बीमारी की चपेट में आ चुके लोग नजदीकी स्वास्थय केन्द्र में जाकर उपचार करवा सकते हैं। सभी स्वास्थय केन्द्रों में दवाइयां उपलŽध करवा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आंखें लाल हो जाने तथा जलन होने पर तुरन्त डा0 की सलाह लें । आंखों को ठण्डे व साफ पानी से धोएं। उन्होंने कहा कि बीमारी से ग्रस्त लोग आंखों पर चश्मा लगा कर रखें । समयानुसार दवाई लें। बीमारी से ग्रस्त लोगों से लोग दूर रहें । यह एक वायरल है जिसके लिए मरीजों को हर स्वास्थय केन्द्र में दवाइयों की व्यवस्था कर दी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version