नाहन: हिमाचली संस्कति को संजोकर रखने वाले हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान ने पहाडी गीतों पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए उन्हे झूमने पर विवश कर दिया। ऐतिहासिक चौगान मे सनाइट इवैंट आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सिरमौर एजूकेशन फैस्ट के पहले दिन देर शाम लोक गायक विक्की चौहान द्वारा प्रस्तुत शालु पढती आर.के.एम.वी. व बबली टाटा सूमो में पहाडी गीतों पर पूरा पंडाल जमकर झूमा।

स्टार आफ न नाइट विक्की चौहान के मंच संभालते ही पंडाल सीटियों व तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर चौहान ने कई पहाडी व हिन्दी गीते पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने सांस्कतिक कार्यक्रमों के अलावा मिस उमा मुनी बदनाम हुई गीत पेश कर दर्शकों की तालियां बटोरी। सांस्कतिक संध्या का शुभारंभ डा.एस.के. सबलोक व डा. सी.एल.शर्मा ने किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version