नाहन: दस दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप (एनसीसी) में 550 स्कूली तथा कालेज के बच्चे भाग ले रहे है। यह जानकारी देते हुए कर्नल अमित विग ने कहा कि इस कैंप में एनसीसी के बच्चों को पीटी, ड्रील, फायरिंग, ट्रकिंग, कल्चरल, गैम्स, थ्योरी व जनरल नॉलीज के बारे में ज्ञान दिया जाता है। कर्नल विग ने बताया कि दस दिवसीय कैंप का शुभारंभ 9 नवंबर को त्रिलोकपुर में किया गया था, जिसका समापन 18 नवंबर को होगा।

कैंप के बारे जानकारी देते हुए कर्नल ने बताया कि कैंप में आर्मी स्टाफ के अलावा एनसीसी स्टाफ भी अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप में कालेज के छात्रों को बी व सी प्रमाण पत्र के लिए तैयार किया जाता है जबकि स्कूली छात्रों को ए प्रमाण पत्र के लिए तैयार किया जाता है। कर्नल ने बताया कि एनवल ट्रेनिंग कैंप में जिला सिरमौर के लगभग 550 बच्चे भाग ले रहे हैं, जिनको अनुशासन के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारी के बारे में बताया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान सभी एनसीसी कैडटस को अनुशासन में रहने के गुर सिखाए जाते है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version