नाहन: सिरमौर जिला के 14 शिक्षा खंडों के शिक्षकों के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय नाहन में 2 दिवसीय सीधा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है | कार्यशाला में जिला सिरमौर के 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति में 25% से लेकर 52% तक डिजिटल एजुकेशन पर जोर दिया जा रहा है ऐसे में शिक्षकों का डिजिटल एजुकेशन के उपयोग को लेकर प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी समझा जा रहा है।

जिला परियोजना अधिकारी व प्रिंसिपल डाइट नाहन ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि जिला के स्कूलों में कई शिक्षक और छात्र ऑनलाइन गतिविधियों को ठीक प्रकार से क्रियान्वित नही कर पा रहे थे | यह देखते हुए अब शिक्षकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया गया । उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी इस तरह के कार्य शालाओं का लगातार आयोजन किया जाएगा। सिरमौर जिला में में 14 शिक्षा खंडों में 85 हजार से ज्यादा छात्र है और यहाँ करीब 6700 अध्यापक नियुक्त है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version