नाहन: सिरमौर की जिन पंचायतों के सभी सदस्य निर्विरोध चुने जाते है, उन पंचायतों को 10 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के लिए पंचायत चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना जाना आवश्यक होगा।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधान, उपप्रधान सहित सभी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने पर 10 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि ेदी जाएगी जबकि पंचायत समिति के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने पर 5 लाख रूपये की राशि दी जाएगी। जिला परिषद के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य निर्विरोध चुने जाते है तो 15 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version