सिरसा:  गत दिवस सिरसा जिले के कालांवाली क्षेत्र में पडऩे वाले गांव पिपली में एक ही परिवार के ४ सदस्यों की सामुहिक हत्या को लेकर आज शानिवार को सुबह करीब 8 बजे गांव पिपली,जगमालवाली,माखा,असीर के लोगों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डबवाली से रोडी तथा कालांवाली से ओढा जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने सिरसा से बठिण्डा की और जाने वाली एक मालगाडी को भी रोककर अपना रोष प्रकट किया। ग्रामीणों का आरोप था कि इतनी बड़ी घटना को भी पुलिस आम बात कह रही है और हत्यारों को पकडऩे में कोताही बरत रही हैं। ग्रामीण सुबह थाना परिसर में आए और थाना प्रभारी से बातचीत की लेकिन कोई संतोषजनक जबाव ना मिलने पर उन्होंने रेल लाईन व रोड को जाम कर दिया। सिरसा से चलकर सुरतगढ़ जाने वाली एक मालगाड़ी को 2 घण्टे तक ग्रामीणों ने रोके रखा। लोगों की मांग थी कि सौदागर सिंह के परिवार के चार लोगों के हत्यारों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे।

एएसआई किया सस्पेंड

थाना प्रभारी महावीर सिंंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दुव्र्यवहार करने वाले थाना कालांवाली के एएसआई मनफू ल सिंह को सस्पेंड कर दिया है और सिरसा पुलिस लाईन में भेज दिया थाना प्रभारी महावीर सिंह ने ग्रामीणों को शांत करते हुए कहा कि मृतकों में जसपाल सिंह के सुसराल पक्ष के चार लोगों को पुलिस ने शक के आधार पर काबू किया हुआ है। उन्होंने बताया कि उनसे पुछताछ जारी है। प्रदर्शनकारी लोगों में मनोज कुमार,माका शर्मा,गुरजीत शर्मा,जसपाल,इन्द्रजीत,प्रवीन,समिंद्र सिंह सरंपच,लवदीप शर्मा, हेमराज,बलकरण,राजन शर्मा,केवल कृ ष्ण,केवल कुमार आदि प्रमुख थे। प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि उन्होंने पुलिस को एक दिन का समय दिया है अगर हत्यारे काबू ना हुए तो वह कल मंडी को बंद करके प्रदर्शन करेगें। रोड जाम व रेल गाडी रोकने की जानकारी मिलने पर जिला उपमंडल अधिकारी एसके जैन,बाबू लाल डीएसपी डबवाली,हीरा सिंह थाना प्रभारी ओढ़ा के अलावा सैंकड़ों पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौके पर आए और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफत में होगें तक जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version