सिरसा:  क्षेत्र के गांव पीपली में 30 सितम्बर की रात हुई एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या में पुलिस ने आज शुक्रवार को चारों आरोपियों को डबवाली में न्यायधीश महावीर सिंह की अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड प्राप्त किया है। काबिलेज्रिक बात है कि 30 सितम्बर की रात को गांव पीपली में सौदागर सिंह के परिवार के चार लोगों की गला दबा कर हत्या कर दी गई। मरने वालों में स्व. सौदागर की पत्नी हरदेव कौर, पुत्र जसपाल सिंह, दर्शन सिंह व मिका सिंह शामिल थे। वीरवार देर रात्रि कालांवाली पुलिस ने गांव पिपली निवासी व प्रोपट्र्री डीलर का काम करने वाले बलविंद्र सिंह, सरकारी पटवारी रणधीर सिंह निवासी गांव देसुजोधा व मृतक जसपाल सिंह की पत्नी सुनीता व सुसर सुरजीत सिंह को शक के आधार पर काबू क रके हिरासत में लिया। पुलिस ने आज चारों को अदालत में पेश किया। बताया जा रहा है कि शक का आधार शवों के पोस्टमार्टम के बाद हिरास्त में लिए गए उक्त लोगों द्वारा की गई छेड़छाड़ है ।

संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अजय चौटाला

सरकार हर बात पर विफल है और प्रदेश में हर रोज बड़ी-बड़ी घटनांए हो रही है और सरकार कुछ भी करने में विफल सिद्व हो रही है। यह बात आज गांव पिपली में हुए चौहरे हत्याकांड पर सवेंदना व्यक्त करने आए डबवाली के विधायक एंव इनैलो महासचिव डा.अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से कहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version