सिरसा :  देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती को समर्पित इस खेल मुकाबले में खिलाडिय़ों की खेल भावना सराहनीय है वहीं आयोजकों की ओर से भी इस प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। यह बात बीते सोमवार को जेसीडी विद्यापीठ में पाकिस्तान बादशाह और आईसीएल वैरियर्स के बीच खेले गए फाइनल मैच के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बतौर मुख्यअतिथि कही। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने सदैव खेल एवं खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए और आज उन्हीं के नक्शे कदम पर उनकी तीसरी और चौथी पीढ़ी भी खेल व खिलाडिय़ों को पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने अपनी ओर से तमाम प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उनके साथ जेसीडी विद्यापीठ के चेयरमैन व डबवाली के विधायक डा. अजय सिंह चौटाला, ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला, जेसीडी विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन मीनू बराड़, जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीताराम, स. निशान सिंह, टी-20 क्रिकेट लीग के सीईओ दुष्यंत सिंह चौटाला व जेसीडीएनसीए के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला भी मौजूद थे। इससे पूर्व पंजाब के मशहूर गायक कलाकार जसबीर जस्सी ने गायक से दर्शकां का मनोरंजन किया वहीं अभिनेत्री माही गिल की उपस्थिति ने भी दर्शकों का हौंसला बढ़ाया। फाइनल मुकाबले को देखने जेसीडी विद्यापीठ का स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा रहा और मुकाबले के दौरान लग रहे चौके-छक्कों के साथ ही दर्शकों की तालियों ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया वहीं चीयर्स गल्र्ज के थिरकने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक एवं जेसीडीएनसीए के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क करके दर्शकों का स्वागत किया। फाईनल मैच के अंत में आतिशबाजी से आसमान को रंगीन कर दिया गया। लोगों में पाकिस्तान की टीम के साथ-साथ फिल्मी व गायक कलाकारों को देखने का भी काफी उत्साह था। मुख्यातिथि प्रकाश बादल ने फाईनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लिया और खेल के जरिए भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version