बि‍ल गेट्स एवं मेलि‍न्‍डा गेट्स ने आज केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान प्रति‍रक्षण कार्यक्रम, पेंटावेलेंट टीका, पोलि‍यो टीकाकरण प्रयासों, एचआईवी नि‍यंत्रण एवं क्षमता नि‍र्माण से संबंधि‍त मुद्दों पर वि‍चार-वि‍मर्श कि‍या गया।

श्री बि‍ल गेट्स ने पोलि‍यो और एचआईवी मामलों को रोकने में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा कि‍ए गए प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि‍पोलि‍यो उन्‍मूलन के प्रयासों की तीव्रता 2010 के उपलब्‍ध आंकड़ों से स्‍पष्‍ट हो जाती है। उन्‍होंने प्रस्‍ताव कि‍या कि‍उनका प्रति‍ष्‍ठान व्‍यापक परि‍वार नि‍योजन सेवाओं में मंत्रालय के लि‍ए सहर्ष सहायता करना चाहता है।

श्री आजाद ने बि‍ल एवं मेलि‍न्‍डा गेट्स प्रति‍ष्‍ठान द्वारा भारतीय समुदाय के स्‍वास्‍थ्‍य वि‍कास एवं शि‍क्षा में नवीनता लाने में सहायता देने के लि‍ए धन्‍यवाद दि‍‍या। श्री आजाद ने गेट्स से अनुरोध कि‍या कि‍राष्‍ट्रीय एड्स नि‍यंत्रण कार्यक्रम के चौथे चरण के लि‍ए अपना समर्थन जारी रखें ताकि‍कार्यक्रम की गति‍को बनाया रखा जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version