सिरसा: बीती रात सिरसा जिला के गांव माधोसिंघाना में शराब का ठेका चलाने वाले दो पार्टनरों के बीच हुई कहासुनी में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला करके मार डाला। गांव मोडियाखेड़ा निवासी 32 वर्षीय कुल्लू उर्फ कुलवंत की अपने साथी ठेकेदार कन्हैया लाल पुत्र रामजीलाल निवासी माधोसिंघाना से मनमुटाव चल रहा था। मृतक के पिता दयालचंद ने बताया कि कुलवंत व माधोसिंघाना निवासी कन्हैया लाल का पार्टनशिप में माधोसिंघाना में शराब का ठेका चला रहे थे। कुछ दिनों से हिसाब में गड़बड़ी को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था। उन्होंने बताया कि बीती रात कन्हैया लाल कुलवंत के पास उनके घर मोडियाखेड़ा आया था और कुलवंत को अपने साथ ठेके पर यह कहकर ले गया कि ठेका का हिसाब करना है।

जब देर रात तक कुलवंत घर नहीं लौटा तो परिजनों को ङ्क्षचता हुई। जिसके बाद दयालचंद माधोसिंघाना स्थित शराब के ठेके की ओर गया । वहां पहुंचकर कुलवंत का शव खून से लथपथ पड़ा था । दयालचंद ने इस घटना की खबर मल्लेकां चौकी की पुलिस को दी । घटना की सूचना पाकर मौके पर एस.पी. व डी.एस.पी. भी पहुंचे । दयालचंद का आरोप है कि कन्हैयालाल ने अपने साथी महावीर व सुशील निवासी मल्लेकां के साथ मिलकर कुलवंत की हत्या की है। सदर थाना पुलिस ने दयालचंद की शिकायत पर कन्हैया लाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं सदर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने इस मामले में कहा कि फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन आरोपी शीघ्र ही पुलिस की पकड़ में होंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version