नाहन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 5 मई 2022 को रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में जिला स्तरीय माँ भंगायणी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11ः30 बजे माँ भंगायणी मंदिर में शीश नवायेंगे, जिसके उपरांत मेला मैदान हरिपुरधार में करोड़ों रुपए की लागत कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

जयराम ठाकुर सरकार द्वारा सिरमौर जिला के ट्रांस गिरी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने पर हाटी समिति मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने की तैयारी में लगे हैं । बताया जाता है कि हाटी समुदाय के 35 हजार से अधिक लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हरिपुरधार मेले में पहुंचेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version