सिरसा:  सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के द्वितीय गुरु शाह सतनाम महाराज की पावन स्मृति में आयोजित किये जा रहे 19 वें याद ए मुर्शिद फ्री आई कैंप के पहले दिन कुल 4603 मरीजों की जांच की गई. डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी धाम में आयोजित कैंप का शुभारंभ रविवार को दोपहर 12 बजे संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने रिबन जोड़ कर किया था. कैंप में मरीजों की स्क्रीनिंग (जांच) 12 बजे शुरू हुई और शाम 8 बजे स्क्रीनिंग बंद होने तक कुल 4603 मरीजों की जांच हुई. कैंप में जांच कराने आये हर मरीज़ के चेहरे पर संतुष्टी के भाव थे. इस जांच कैंप में देश के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञों पदमश्री डा. वी के. दादा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. तनुज दादा, डॉ.आदित्य, डॉ.अवनीश, डॉ. मोनिका के साथ-साथ 42 अन्य विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं. 100 से अधिक पैरा मेडिकल स्टाफ और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फ़ोर्स विंग के 500 से अधिक सेवादार भी अपनी सेवाओं के साथ कैंप में मौजूद थे. कैंप में मरीजों के आने और जाने के लिए अलग रास्तों का प्रबंध किया गया था.

भारी संख्या में आये मरीजों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रशन के लिए 12 बूथ बनाए गए थे. वहीँ मरीजों की जांच के लिए अलग अलग केबिन का प्रबंध किया था.मरीजों की ग्लूकोमा, सफ़ेद मोतिया के अलावा विभिन्न प्रकार की जांच की गयीं. उल्लेखनीय है कि जांच के दौरान चयनित किये गए मरीजों के आपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हास्पिटल के आपरेशन थियेटरों किये जा रहे हैं. परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में 18 वर्षों से लगाए जा रहे कैम्पों के दौरान 2009 तक 16304 आपरेशन किये जा चुके हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version