चण्डीगढ: हरिय़ाणा राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अकुशल श्रेणी कर्मचारियों का मासिक वेतन 4348.21 रुपए तथा दैनिक मजदूरी 167.23 रुपए कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले अकुशल मजदूरों को 167.23 रुपए प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अकुशल और कुशल श्रेणी की सभी मजदूर वर्गों के मासिक वेतन व दैनिक मजदूरी में इजाफ किया गया है। श्री कांथन ने आगे बताया कि ए श्रेणी का मासिक वेतन 4478.21 रुपए तथा दैनिक मजदूरी 172.23 रुपए, अर्धकुशल (बी )श्रेणी का मासिक वेतन 4608.21 रुपए तथा दैनिक मजदूरी 177.23 रुपए होगी। इसी तरह से कुशल (ए) श्रेणी के लिए दैनिक मजदूरी 182.23 रुपए तथा मासिक वेतन 4738.21 रुपए तथा कुशल (बी) श्रेणी के लिए दैनिक मजदूरी 187.23 रुपए तथा मासिक वेतन 4868.21 रुपए होगा।

इसी प्रकार उच्च कुशल श्रेणी के लिए दैनिक मजदूरी 192.23 रुपए तथा मासिक वेतन 4998.21 रुपए होगा। उन्होंने बताया कि ईंट, भ_ा उद्योग के लिए भी विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों की दरे भी संशोधित की गई है जो पहली जुलाई 2010 से प्रभावी होंगी। उन्होंने बताया कि पथेरा, ईंट श्रेणी की दैनिक मजदूरी 247.76 रुपए, पथेरा टाईलस के लिए 278.73 रुपए, भराई वाला (अ) 111.49 रुपए, भराई वाला (ब)91.67 रुपए, केरी वाला प्रति हजार 19.82 रुपए, निकासी वाला प्रति हजार 81.76, चिनाई वाला प्रति माह 4738.21 तथा मिस्त्री प्रति माह 4738.21 रुपए निर्धारित की गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version