शिमला: न केवल प्रदेश अपितु देश की विविध संस्कृति को एकरूपता प्रदान करने के लिए मेले व त्यौहार अत्यंत आवश्यक है। यह बात आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रामलीला मैदान रोहडू में आयोजित राज्य स्तरीय रोहडू मेले के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि रोहडू क्षेत्र में भी अनेक मेले आयोजित किए जाते हैं, जिनमें शांत व भुण्डा यज्ञ जैसे देव आस्था के मेले भी शामिल है। यह मेले प्राचीन समय में मेल-जोल का साधन थे, जिसमें पारिवारिक मेल-जोल के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक रीति-रिवाज व परम्पराओं का भी परस्पर मेल व समावेश रहता था।

उन्होंने आयोजकों व क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए वर्ष भर क्षेत्रवासियों के जीवन में खुशी व उल्लास की कामना की। उन्हांेने कहा कि मेले में क्षेत्र की संस्कृति की जीवंतता व गरिमा बनाए रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने वहां प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अत्यंत सराहना की।उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर तथा स्थानीय सीमा कॉलेज के छात्र कलाकारों को अपनी ऐच्छिक निधि से 51-51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां आयोजित करना भी मेले की परम्परा है, जो परोक्ष रूप से मेले के आनंद व मस्ती से इतर आयोजनों के दौरान शारीरिक क्षमता को बढ़ाने व स्वस्थ शरीर की दयोतक है। उन्होंने कहा कि मेलों में खेलों के आयोजन से हम युवाओं को मैदानों व विभिन्न खेलों की तरफ आकर्षित कर नशे से दूर रहने का संदेश भी सम्प्रेषित करते हैं।

उन्होंने शिकड़ु महाराज़ के मंदिर के साथ बन रही सरायं के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। मेले के दौरान विभिन्न स्थानीय स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।मेले के दौरान आयोजित बॉलीवॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत नंदपुर को 31 हजार एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत सीमा को 21 हजार रुपये एवं ट्रॉफी दी गई वहीं कब्बडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्राम पंचायत बदशाल को 31 हजार रुपये एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत खशधार को 21 हजार रुपये एवं ट्रॉफी दी गई।

रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला मण्डल अंबोई को 21 हजार व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान महिला मण्डल देवीधार को 15 हजार व ट्रॉफी, तृतीय स्थान महिला मण्डल टिक्कर डिसवानी को 11 हजार व ट्रॉफी तथा चौथा स्थान हासिल करने वाली महिला मण्डल कुतड़ा को 7 हजार व ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित अध्यक्ष शशि बाला, पार्षद नगर निगम शिमला संजीव सूद, अध्यक्ष भाजपा मंडल रोहडू बलदेव रांटा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा संजीव देशटा, मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी रोहडू सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार रोहडू डॉ. वरुण गुलाटी, विकास खंड अधिकारी प्रताप चौहान, विभिन्न पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version