Hills Post

श्री रेणुका जी: भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

श्री रेणुका जी: आदि उदासीन बड़ा अखाड़ा निर्माण आश्रम श्री रेणुका जी में आज भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु कलश के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा आश्रम से पूजा-अर्चना के बाद विधि विधान पूर्वक शुरू हुई तथा श्री रेणुका जी झील की परिक्रमा करने के बाद वापिस निर्माण आश्रम में पहुंची।

renukaji katha

इस भागवत कथा का आयोजन सुंदर मुनि महाराज के 27वें परम पूज्य वार्षिकोत्सव पुण्यतिथि के उपलक्ष में किया जा रहा है। यह भागवत कथा 17 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी। भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक सुनाई जाएगी। भागवत कथा के कथावाचक मोहन चंद्र शास्त्री होंगे।

निर्वाण आश्रम के महंत रेणेन्द्र मुनि ने बताया कि कथा के अंतिम दिन 24 मार्च  को हवन यज्ञ व पूर्णाहुति डाली जाएगी। इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। रेणेन्द्र मुनि ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में कथा का गुणगान सुनने आए। कथा के यजमान आश्रम श्री रेणुका जी एवं समस्त भक्तगण होंगे।

Demo