पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा ऑप्शन फॉर्म

Demo ---

शिमला : JOA IT पोस्ट कोड 817 के विज्ञापित पदों की भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल हुए अभ्यर्थियों को ऑप्शन फॉर्म (Merit cum- Option Cum- Avalibility of Post) दोबारा भरना होगा। आज बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर प्रेस नोट जारी कर ये जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, अब पदों और विभागों की संख्या में वृद्धि हुई है, इसलिए JOA IT पोस्ट कोड 817 के अंतिम परिणाम के लिए ऑप्शन फॉर्म को दोबारा भरना अनिवार्य किया गया है। सरकार के आदेशों की अनुपालना में पूर्व कर्मचारी चयन आयोग की ओर से JOA IT पोस्ट कोड-817 के विज्ञापित पदों की भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया गया है।

joa it

मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अब राज्य चयन आयोग की वेबसाइट से यह ऑप्शन फॉर्म डाउनलोड कर उसे विभागानुसार संबंधित श्रेणी के आधार पर सभी विभागों के विकल्प भरकर डाक के माध्यम से राज्य चयन आयोग में 31 मई तक पहुंचना अनिवार्य होगा।

Demo ---