चिनार सदन ने जीती टर्नकोट वाद-विवाद प्रतियोगिता

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन जिला के पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू अंतर सदनीय द्विभाषीय टर्नकोट हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चिनार,देवदार, ओक और टीक सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों गूगल हमारी रचनात्मक और बौद्धिक  क्षमता को प्रभावित कर रहा है। छात्रों ने इस विषय पर अपने विचार पक्ष और विपक्ष में प्रस्तुत किए।

वरिष्ठ वर्ग के प्रतियोगियों ने युद्ध से ही शांति का मार्ग प्रशस्त होता है के विषय अपने विचार प्रकट करके पक्ष और विपक्ष में तर्क दिए। टीक सदन से कनिष्ठ वर्ग के कौस्तुब को प्रतियोगिता का प्रथम, जबकि ओक सदन की पायस्विनी दूसरे स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग का प्रथम पुरस्कार टीक सदन की राधिका के नाम रहा, जबकि दूसरे स्थान पर चिनार सदन के आर्यन रहे। अंतर सदनीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता ओवर ऑल खिताब चिनार सदन के नाम रहा।

प्रतियोगिता में दूसरा स्थान टीक सदन, जबकि तीसरा स्थान ओक सदन ने झटका।  अंतर सदनीय हिन्दी टर्नकोट वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के हैड ऑफ स्कूल कैप्टन रेणू शर्मा ने चारों सदनों के प्रतियोगियों की सरहाना की क्योंकि सभी सदनों के प्रतियोगियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस अवसर हैड टीचर पंकज शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।